दिल को सुकून मिलता ऐ श्याम तेरे दर पे
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे,
मुरझाया फूल खिलता,
ऐ श्याम दर पर तेरे,
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे।
तू हारे का सहारा,
तू शीश का है दानी,
सारा जहान झुकता,
रे बाबा ए श्याम तेरे दर पे,
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे।
मेरा हाले गम है,
सुनाने के काबिल,
सुनोगे तुम सुनो,
मैं सुना के रहूंगा,
यही ठान ली है,
खाटू के राजा,
मैं तुमको भी अपना,
बना के रहूंगा,
मिटा दूंगा खुद को,
मैं चरणों में तेरे,
दर्शन बिगड़ी बनातके रहूंगा,
तेरे दर पर आया हूं मैं,
झोली खाली लाया हूं मैं,
बाबा मेरी विनती सुन लो,
मैं हूं तेरे दर का भिखारी,
तू है दाता मैं हूं पुजारी,
तेरे जैसा कौन है दानी,
जिसने तुम्हें पुकारा,
उसको मिला सहारा,
भर जाती झोली खाली,
ऐ श्याम तेरे दर पे,
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे।
मेरे जिंदगी के मालिक,
बस इतनी कृपा करना,
संतोष मुझको मिलता है,
ऐ श्याम तेरे दर पे,
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे।
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे,
मुरझाया फूल खिलता,
ऐ श्याम दर पर तेरे,
दिल को सुकून मिलता,
ऐ श्याम तेरे दर पे।
मेरा नसीब | Mera Naseeb | New Shyam Bhajan | Mohan Yaduvanshi | Superhit Shyam bhajan 2024 |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mera Naseeb (Full Song)
singer- Mohan Yaduvanshi
mob. - 9680136087, 8619571699
Lyrics- Santosh Vyas ji (Ringus)
Co-Singers -Saddam &Team
Music- Falla Bhai, Liyakat Raj
Dholak- Tabla - Zafar Bhai
Mix Master- L.A .Production Kanina
Dop- Studeo Sahu Colection
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं