जहां भी देखूं आये नजर मेरा डमरू वाला लिरिक्स

जहां भी देखूं आये नजर मेरा डमरू वाला लिरिक्स Jaha Bhi Dekhu Aaye Najar


जहां भी देखूं आये नजर मेरा डमरू वाला लिरिक्स Jaha Bhi Dekhu Aaye Najar Lyrics

जहां भी देखूं आये नजर,
बस वो ही डमरू वाला,
ओ बस गया रोम रोम में मेरे,
देव ये भोलाभाला,
देव ये भोलाभाला,
देव ये भोलाभाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला।

अर्धचंद्र सोहे मस्तक पर,
जटा गंग की धारा,
माथे पे त्रिपुंड बिराजे,
रूप लगे आति प्यारा,
तन पे भस्म लगाके बैठा,
शम्भू देव निराला,
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।

राम के ध्यान में मगन है शंकर,
डम डम डमरू बाजे,
त्रिलोकी के नाथ का,
सारे जग में डंका बजे,
तीन लोक का मालिक है ये,
हर संकट हरने वाला,
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।

दानी ओर दातार ये ऐसा,
कभी ना खाली मोड़े,
आस करे भगतों की पूरी,
ये कभी आस न तोड़े,
ओर कहीं फिर क्यों जाऊं मैं,
ये प्रीत निभाने वाला,
ये मेरा डमरू वाला,
ये मेरा डमरू वाला।


Mera Damru Wala Official Video - Anuradha Paudwal | Shiv Bhajan | Savan Special 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mera Damru Wala
Singer: Anuradha Paudwal
Lyrics: Sandeep Agarwal
Music: Bijender Chauhan,
Music Label: Pristine Dawn

यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post