मैं हार के आया श्याम अब तुझको जिताना है लिरिक्स Main Har Ke Aaya Shyam
मैं हार के आया श्याम,
अब तुझको जिताना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
इस दुनिया में बाबा,
ना कोई अपना है,
बस तेरा साथ मिले,
मेरा एक ही सपना है।
मेरे पास जरा बैठो,
सब तुमको बताना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
मैं हार के आया श्याम,
अब तुझको जिताना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
मैं और मेरा परिवार,
अब तेरे हवाले है,
हारे का सहारा तू,
कहें दुनिया वाले हैं।
मुझको भी जीता करके,
अब तुमको दिखाना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
मेरी आंखों के आंसू,
तुझसे फरियाद करें,
वरदान मुसीबत में,
बस तुझको याद करे।
एक बार देख ले श्याम,
तेरा क्या जाना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
मैं हार के आया श्याम,
अब तुझको जिताना है,
मेरी सोई किस्मत को,
बाबा तुझे जगाना है।
MAIN HAAR KE AAYA SHYAM || मैं हार के आया श्याम || Vardan Vandan || Heart Touching Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan- Main Haar Ke Aaya Shyam
Singer/Lyrics- Vardan Vandan
Music- Arun Tamoli & Jatin Mutreja
Video- KD Kashyap (Soch Production)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|