मैं तो हूं दीवाना मेरे उस खाटूवाले श्याम का Main To Hu Diwana Bhajan
कोई भक्त हनुमान का,
कोई सीताराम का,
कोई भक्त हनुमान का,
कोई सीताराम का,
मैं तो हूं दीवाना मेरे,
उस खाटूवाले श्याम का।
कोई जाता मेहंदीपुर में,
कोई जाता तीर्थ धाम,
मेरा खाटू श्याम बनाता है,
घर बैठे सबके काम,
जादू है मोर छड़ी में,
नजारा देखो खाटूधाम का,
मैं तो हूं दीवाना मेरे,
उस खाटूवाले श्याम का।
दुखियों के दुख संकट को,
यह पल में हर लेता है,
हाथों हाथ ही सेठ सांवरो,
पर्चा भी देता है,
तीनों लोक में डंका बाजे,
इसके नाम का,
मैं तो हूं दीवाना मेरे,
उस खाटूवाले श्याम का।
संदीप बोंदिया श्याम नाम की,
करता जय जयकार है,
सबकी झोली भरता,
मेरा बाबा लखदातार है,
विनोद चांगिया श्याम मेरा,
ना भूखा दाम का,
मैं तो हूं दीवाना मेरे,
उस खाटूवाले श्याम का।
कोई भक्त हनुमान का,
कोई सीताराम का,
कोई भक्त हनुमान का,
कोई सीताराम का,
मैं तो हूं दीवाना मेरे,
उस खाटूवाले श्याम का।
Khatu wale ka diwana#new #haryanvisong Baba khatu shyam bhajan #sandeep_bondiya #vinod_changiya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।