रींगस से थोड़ी दूर में रहता मेरा खाटूवाला सै भजन

रींगस से थोड़ी दूर में रहता मेरा खाटूवाला सै लिरिक्स Ringus Se Thodi Dur Bhajan


रींगस से थोड़ी दूर में रहता मेरा खाटूवाला सै लिरिक्स Ringus Se Thodi Dur Bhajan Lyrics

राजस्थान के सीकर में,
एक धाम बड़ा ही निराला सै,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटूवाला सै,
सबको मुंह माँगा फल देता,
ये तो बड़ा दिलवाला है,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटू वाला सै।

बाबा के भक्तों का मेला,
चलता पूरे साल है,
जो भी आता श्यामधणी के,
होता मालोंमाल है,
देर नहीं करता मेरा बाबा,
पल में देने वाला है,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटू वाला सै।

रींगस से लेकर निशान जो,
खाटू पैदल जाता है,
समझो उसका ये जीवन तो,
स्वर्ग जैसा हो जाता है,
सबके दुःख और सबकी विपदा,
ये तो हरने वाला है,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटू वाला सै।

आंधी आये तूफां आये,
चाहे काली रात हो,
भक्त नहीं रुकते तेरे बाबा,
कितनी भी बरसात हो,
विजयराज को डर क्यों लागे,
साथ में जग रखवाला है,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटू वाला सै।

राजस्थान के सीकर में,
एक धाम बड़ा ही निराला सै,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटूवाला सै,
सबको मुंह माँगा फल देता,
ये तो बड़ा दिलवाला है,
रींगस से थोड़ी दूर में रहता,
मेरा खाटू वाला सै।


Ringas Se Thodi Door Main Rehta | रींगस से थोड़ी देर में रहता | Baba Shyam Bhaajn | Sanjeev Kumar


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Ringas Se Thodi Door Mein Rehta
Singer: Sanjeev Kumar (Hansi)
Lyricist: vijay Kathwal
Music: Folk Bande
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post