मात पिता सा इस दुनिया में लिरिक्स Mat Pita Sa Is Duniya Me Lyrics

मात पिता सा इस दुनिया में लिरिक्स Mat Pita Sa Is Duniya Me Lyrics


मात पिता सा इस दुनिया में लिरिक्स Mat Pita Sa Is Duniya Me Lyrics

मात पिता सा इस दुनिया में,
दूजा नहीं स धाम,
मात पिता सा इस दुनिया में,
दूजा नहीं स धाम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।

आप सोई आले में तन,
सुखे में सुलाया था,
पाल पोष के बड़ा किया तन,
पढ़ाया और लिखाया था,
जिसने नौकरी लाया था,
ना आज उन्हें ऐश आराम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।

उंगली पकड़ के चलना सिखाया,
आज उसके धक्के मारे ना,
जन्म देने वाले मात-पिता के,
इतने जुल्म गुज़ारे ना,
कुछ भी सोच विचारे ना,
क्यों हो जा नमक हराम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।

चाहे सारे देव मना ले,
पर मात पिता सा देव नहीं,
इनके बिना तेरा इस दुनिया में,
कोई भी नैया खेव नहीं,
इनके जैसा बिहेव नहीं,
कर गलती माफ तमाम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।

कहे खटाना बरसी आले,
गंदे गाने गाईये ना,
माता पिता की सेवा कर ले,
इतना पाप कमाईये ना,
जेंदर तने कुछ चाहिए ना,
तेरा हो दुनिया में नाम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।

मात पिता सा इस दुनिया में,
दूजा नहीं स धाम,
मात पिता सा इस दुनिया में,
दूजा नहीं स धाम,
इनकी सेवा करके देखलो,
बन जांयेंगें सब काम,
मात पिता सा इस दुनिया में।


Maat Pita Sa Is Duniya Mein | माता पिता का ये भानन सुन आपकी आँखों में आंसू आ जाएंगे | Suren Namdev


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Maat Pita Sa Is Duniya Mein
Singer: Suren Namdev
Lyrics: Suresh Sharma

Music: Folk Bande
Video: Shree Kreates
Category: Hindi Devotional (Mata Pita Bhajan)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post