ठोकर खाई है नींद गंवाई है लिरिक्स Thokar Khai Hai Neend Gavai Lyrics

ठोकर खाई है नींद गंवाई है लिरिक्स Thokar Khai Hai Neend Gavai Lyrics


ठोकर खाई है नींद गंवाई है लिरिक्स Thokar Khai Hai Neend Gavai Lyrics

ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।

समय ने भी बाबा,
बहुत तड़पाया है,
यहां जो अपना था,
वही अब पराया है,
जीवन से मैं हार गया था,
थाम लिया तुने,
तूने मुझ में जीने की,
एक आस जगाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।

शुक्रिया उनका है,
जो दिल को दुखाके गए,
शुक्रिया उनका है,
जो मुझको रुला के गए,
वो जब ना इस दिल को दुखाते,
मैं भटका रहता,
आज उन्हीं की वजह से,
तेरी चौखट पाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।

उमर ये गफलत में,
यहां से गुजारी है,
लोग तो मीठे हैं,
बगल में कटारी है,
लाखों ज़ख्म दिये दुनिया ने,
मेरे सीने पर,
और तूने हर जख्म पर मेरे,
दवा लगाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।

भरोसा टूटा है,
अब किसी पर भरोसा नहीं,
मेरा दिल टूटा है,
नहीं तो मैं रोता नहीं,
तुमने बाबा मनुज के सारे,
आंसू पोंछे हैं,
आज खुशी से आंख मेरी,
बाबा भर आई हैं,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।

ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है,
तब जाकर तकदीर मुझे,
तेरे दर पे लाई है,
ठोकर खाई है नींद गंवाई है।


ठोकर खायी है || SANDEEP SHARMA || LATEST KHATU SHYAM JI BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- ठोकर खायी है
Singer :- SANDEEP SHARMA
Lyrics :- SANDEEP SHARMA
Music :- SHREE STUDIO
Copyright :- SCI


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post