मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तों की भक्ति में लिरिक्स

मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तों की भक्ति में Mere Bik Gaye Madan Gopal Lyrics


मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तों की भक्ति में लिरिक्स Mere Bik Gaye Madan Gopal Lyrics

मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में,
पीताम्बर भी बिक गया ,
कम्बली भी बिक गई,
बिक गया मुकुट भी साथ,
भक्तों के भक्ति में,
मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में।

कुंडल भी बिक गये,
कंगन भी बिक गया,
बिक गई पायल भी साथ,
भक्तों की भक्ति में,
मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में।

बंसी भी बिक गई,
माखन भी बिक गया,
बिक गई टेढ़ी मेढ़ी चाल,
भक्तों की भक्ति में,
मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में।

गैयां भी बिक गई,
ग्वाले भी बिक गये,
बिक गई राधा जी महान,
भक्तों की भक्ति में,
मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में।

नंदलाल का सब कुछ बिक गया,
अरे भक्त हो गये मालोंमाल,
इनकी भक्ति में,
मेरे बिक गये मदन गोपाल,
भक्तों की भक्ति में।


SSDN:-मेरे बिक गये मदन गोपाल भक्तो की भक्ति में | New Krishna bhajan |Krishna song |Anandpur bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post