मेरे शिवा तू सबसे निराला लिरिक्स Mere Shiva Tu Sabse Nirala Bhajan Lyrics
नंदी की सुंदर है सवारी,
बैठे उसपे त्रिशूलधारी,
महादानी गौरीशंकर,
आदि त्रिनेत्रधारी।
मुश्किल ये सफर है,
मेरे शिवा,
मेरे साथ तू चल,
मुझको तू रास्ता दिखा।
तूने सबको है संभाला,
सबका है तू रखवाला,
मेरे शिवा तू सबसे निराला,
तूने पिया है विष का प्याला।
मेरे शिवा मेरे शिवा,
मेरे भोले मेरे शिवा।
नाम का डंका जग में बजे,
भस्म रमाकर शिव मेरा सजे,
नाग गले में जटा में गंगा,
पर्वत पे मेरा भोले विराजे।
संकट से बचाने वाला,
शंकर है दीन दयाला,
मेरा शिवा तू सबसे निराला,
मेरा शिवा तू सबसे निराला।
तूने सबको है संभाला,
सबका है तू रखवाला,
मेरे शिवा तू सबसे निराला,
तूने पिया है विष का प्याला।
नंदी की सुंदर है सवारी,
बैठे उसपे त्रिशूलधारी,
महादानी गौरीशंकर,
आदि त्रिनेत्रधारी।
तूने सबको है संभाला,
सबका है तू रखवाला,
मेरे शिवा तू सबसे निराला,
तूने पिया है विष का प्याला।
मेरे शिवा मेरे शिवा,
मेरे भोले मेरे शिवा।
Mere Bhole Mere Shiva New Song 2023 | Gaurav Chati, Sangita Singhh, Sugat Dhanvijay | Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song:- Mere Bhole Mere Shiva
Singer:- Gaurav Chati
Lyrics:- Sangita Singhh
Music Director:- Sugat Dhanvijay
Label: Baba Devotional
Singer:- Gaurav Chati
Lyrics:- Sangita Singhh
Music Director:- Sugat Dhanvijay
Label: Baba Devotional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं