नगरफोर्ट में कोर्ट लगेगा श्यामधणी सरकार का लिरिक्स Nagarfort Me Kort Lagega
नगरफोर्ट में कोर्ट लगेगा,
श्याम धणी सरकार का,
लीले असवार का,
हां लखदातार का।
ऐसी अदालत जिसमें होगी,
हर दुखिया की सुनवाई,
शरण मिलेगी उसको जिसने,
दर दर ठोकर है खाई,
होगा पूरा न्याय श्याम के हाथों,
का हर लाचार का,
लीले असवार का,
हां लखदातार का।
मैं नही कहता दुनिया कहती,
श्याम सा कोई सेठ नहीं,
निर्णयकर्ता महाभारत का,
तुझ सा न्यायाधीश नहीं,
तेरी दया के चर्चे पर्चे,
सुर्खी हर अखबार का,
लीले असवार का,
हां लखदातार का।
इस मंदिर की नींव रखी वो,
भक्त रघु जी ठप्पा थे,
हर निर्धन कमजोर दुःखी के,
लगते वो इक बप्पा थे,
दूजे दिन ही बना लिये वो,
सेवक निज दरबार का,
लीले असवार का,
हां लखदातार का।
श्याम का कोर्ट-Shyam ka court...राजेन्द्र अग्रवाल.. Rajendra agrawal..9784483568..
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नगरफोर्ट में कोर्ट लगेगा श्याम धणी सरकार का...राजेन्द्र अग्रवाल देई 9784483568...
तर्ज:-जिसको जिसको सेठ बनाया
नगरफोर्ट में कोर्ट में लगेगा श्याम धणी सरकार का
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|