शीश का दान देकर पाया है एक वरदान
शीश का दान देकर,
पाया है एक वरदान,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम,
शीश का दान देकर,
पाया है एक वरदान,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम।
वीर बर्बरीक तीन बाण धारी,
हारे का सहारा,
हर उलझन को दूर कर दे,
बाबा श्याम हमारा,
याद भर करने से,
बन जाते हैं सारे काम,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम।
कलयुग में शोर मच रहा,
खाटू पावन धाम का,
पूरी दुनिया से आ रहे,
दर्शन करने श्याम का,
मनसा सबकी पूरी होती,
ऐसा खाटू धाम,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम।
लाखों प्रेमियों के घर में,
खुशियों का माहौल है,
राजू हाथ जोड़कर,
विनती करता बार-बार है,
अपने खजाने से मुझको भी,
दे दो बाबा श्याम,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम।
शीश का दान देकर,
पाया है एक वरदान,
कलयुग में पूज रहे,
जिन्हें कहते बाबा श्याम।
शीश का दान देकर || Sheesh Ka Daan Dekar || Vicky Sharma || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title : शीश का दान देकर
Singer : Vicky Sharma
Writer : Rajesh Bhargav Raju
Music : Maruti Studio
Label : Khatu Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं