तेरा घर ही तेरा मंदिर है लिरिक्स Tera Ghar Hi Tera Mandir Bhajan Lyrics
तेरा घर ही तेरा मंदिर है,
बैठे है जहां भगवान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
मंदिर मंदिर गुरुद्वारे में,
तू घूम ले चाहे जग सारे में,
कुछ हाथ नहीं आने वाला,
मूर्ख प्राणी इंसान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
क्यों भटक रहा है इधर उधर,
मां बाप की थोड़ी कर ले फिक्र,
इनके चरणों की सेवा कर,
हृदय में भर ले ज्ञान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
इनकी सेवा हरि पूजा है,
इंसान ना कोई दूजा है,
इनकी ही बदौलत धरती पर,
ये कदम पड़े नादान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
गर तू इनको ठुकरायेगा,
तू भी ठुकराया जायेगा,
जैसी करनी वैसी भरनी,
यही कहतें हैं भगवान मेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
एक बात मेरी मन में भर ले,
मां बाप की सेवा तू कर ले,
राही उन्हें जन्नत मिल जाती,
मां बाप का जो भी ध्यान करे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
तेरा घर ही तेरा मंदिर है,
बैठे हैं जहां भगवान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
मां बाप ही है भगवान तेरे।
तेरा घर ही तेरा मंदिर है | Tera Ghar Hi Tera Mandir Hai | Superhit Satsangi Bhajan |सत्संगी भजन 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Tera Ghar Hi Tera Mandir Hai
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |