भोला मेरा भंडारी के तू है जग से निराला
ओ भोले हो,
भोला मेरा भंडारी,
के तू है जग से निराला,
दानीयों में तू दानी,
के तूने पिया विश का प्याला।
करे नंदी की सवारी,
तेरी दुनिया पुजारी,
तू है भोला बड़ा दानी,
तेरी दुनिया दिवानी,
करू तेरी भक्ति सदा,
भोला तू है जटाधारी,
की तेरी महीमा निराली,
जो भी तेरे दर आता,
नहीं जाते वो खाली,
ओ भोले हो।
भंगिया धतूरा भोले तुझको चढ़े,
भस्मी रमा के शम्भू तप भी करे,
मस्त मगन हो रहते दीवाने,
तू मेरा है मैं हूं तेरी तू भी ये जाने।
तुम हो देवों के देव,
तेरा नाम महादेव,
तू है शम्भू त्रिपुरारी,
मैं हू तेरी ही पुजारी,
तेरा नाम जपू मैं सुबहोशाम।
भोले तेरी भक्ति का,
डमरू डम डम बाजे,
कालो का है तू महाकाल,
तू कण कण में विराजै।
भोला मेरा भंडारी,
के तू है जग से निराला,
दानीयों में तू दानी,
के तूने पिया विश का प्याला।
Sawan special#cover#o bhole ho-bhola mera bhandari/bholenath bhajan by deepali yadav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Movie: kesari
Song: Ve Maahi
ActorA: Akhshay kumar parniti chopra.
Singer: Arijit Singh & Asees Kaur
Music: Kanishk bagchi
Programmed: Tanishk Bagchi
Lyrics:Tanishq Bagchi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं