मैंने जो कुछ पाया है लिरिक्स Maine Jo Kuch Paya Hai Bhajan Lyrics

मैंने जो कुछ पाया है लिरिक्स Maine Jo Kuch Paya Hai Bhajan Lyrics


मैंने जो कुछ पाया है लिरिक्स Maine Jo Kuch Paya Hai Bhajan Lyrics

मैंने जो कुछ पाया है,
चाहे ध्यान चाहे काया है,
हो इसमें ना कुछ मेरा,
भोले सब तेरी माया है।

जहां कोई नहीं जा पाया,
उस कैलाश पे भोले राज तेरा,
डमरु पे तांडव किया करे,
जब बजे आंधड़ साज तेरा।

हो जटा में गंगा है तेरे,
तेरी शक्ति की ना सीमा है,
डमरु ते दुनिया हाले,
जब सावण का आवे महीना है।

कोई काम ना है चाल का,
कोई शनि ना तेरे बल का,
हो तेरी ही वजह ते शंभु,
भरा बाग हिमाचल का,
हो तेरी ही वजह ते भोले,
भरा बाग हिमाचल का।

हो त्रिनेत्र धारी तू,
भोला भंडारी तू,
अघोरी बन नहावे राख में,
करे नंदी की सवारी तू।

हर चोंच ने दाना पानी दे,
कोई सोवे ना भूखा रतन ने,
खासा आला बस मांगे लिखेजा,
कलम मेरी जज्बातन ने।

तेरी दया ते लगा रहूं,
या भोले मेहनत मेरी है,
कई गुणा ये फल देवे,
या भोले रहमत तेरी है।

है कितने नाम तेरे,
है कितने धाम तेरे,
हो तेरा नाम लेकर चलूं मैं,
कभी रुकते ना काम मेरे।

कभी मुकरें ना बयान मेरा,
कभी उतरें ना शान तेरा,
हो नीले नीले कंठों वाले सदा,
रखियो तू ध्यान मेरा।


Shambu (Official Video) Khasa Aala Chahar | Swara Verma | Latest Haryanvi Song 2024 | Haryanvi Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Speed Records Haryanvi Presents
Song - Shambu
Singer/Lyrics/Composer - Khasa Aala Chahar
Female Vocal - Swara Verma
Female Artist - Muskan Thakur
Music - Ghanu Music
DOP - Kehar Randhawa
Production - Sunny Choudhary

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें