भोलेनाथ इस सावन में तुम मेरे हो जाना लिरिक्स Bholenath Is Sawan Me Bhajan Lyrics

भोलेनाथ इस सावन में तुम मेरे हो जाना लिरिक्स Bholenath Is Sawan Me Bhajan Lyrics


भोलेनाथ इस सावन में तुम मेरे हो जाना लिरिक्स Bholenath Is Sawan Me Bhajan Lyrics

इस सावन की बुंदों से,
शिव पाप धुला जाना,
जो जटा से गंगा बहती है,
उसको बरसा जाना,
पावन मौसम है प्रेम भरा,
क़िस्मत चमका जाना,
हे भोलेनाथ भूले भटके,
कभी घर में आ जाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना।

मोती बरस रहे हैं जैसे,
आज तो अम्बर से,
हवा भी इतनी ठंडी जैसे,
मिली हो शंकर से,
सात समंदर सभी दिशायें,
वंदना करती है शंकर से,
प्रेम बारिश ओ भोलेनाथ जी,
सब भक्तों पे बरसाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना।

शिव आ जाओ ना,
फूलों से चौखट को सजाऊँगा,
शिव आ जाओ ना,
बेल पत्र से तुम्हें मनाऊँगा,
शिव आ जाओ ना,
पंचामृत से भोग लगाऊँगा,
शिव आ जाओ ना,
घर में मैं कीर्तन करवाऊँगा,
संग माँ गौरा और गणपत्त जी के,
दर्शन करवाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना,
ओ भोलेनाथ इस सावन में,
तुम मेरे हो जाना।


Bholenath Tum Mere Ho Jana | Krishna Chaturvedi | Mahant Gaurav Sharma | DJStrings | Kabeer Shukla


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Bholenath Tum Mere Ho Jana
Singer: Krishna Chaturvedi
Music: DJStrings
Lyrics: Kabeer Shukla

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें