Bholenath Sath Mere Bum Lahari Bhajan Lyrics
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी।
मेरा भोला बड़ा भयंकर है,
कंकर कंकर में शंकर है,
मैं मूर्ख खोज रहा तुझको,
तू ही धरती तू ही अंबर है।
जब खुद को ढूंढ़ रहा था मै,
तुझपे आंखें मेरी ठहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी।
क्या ख़ाक मज़ा है जीने में,
महाकाल न जब हो सीने में,
हम तो चेले भी उनके हैं,
जो खुश हैं विष को पीने में।
नंदी बनकर तेरी सेवा करूं,
मैं बन जाऊं तेरा पहरी,
बम लहरी बम लहरी,
भोलेनाथ साथ मेरे बम लहरी।
Bam Lehri (Official Video) Bholenath Song | Sawan Special Song 2024 | Shiv Bhajan | Shekhar Jaiswal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Bam Lehri
Singer, Lyrics, Composition - Shekhar JaiswalMusic - GW Music Studio Rudrapur
Cast - Shekhar Jaiswal
Aghori - Vivek Babra & Rakesh Aghori Group
Cinematography - Music DXR Studio
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|