श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है।
मोर मुकुट सिर गल बनमाला, केसर तिलक लगाए,
केसर तिलक लगाए, वृंदावन की कुंज गलीन में, सबको नाच नचाए, वृंदावन की कुंज गलीन में, सबको नाच नचाए।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है।
नरसिंह ने करताल बजा के, सांवरिया को रिझाया, सांवरिया को रिझाया, शबरी ने अपने हाथों से,
प्रभु को बेर खिलाया, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है।
राधा शक्ति बिना ना कोई, श्यामल दर्शन पाए, श्यामल दर्शन पाए, आराधन कर राधे-राधे, कान्हा भागे आएँ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है।
मन भज ले हरि का प्यारा नाम है || Man Bhajle Hari Ka Pyara Naam | Most Popular krishna bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।