भोलेनाथ तू दिनानाथ तू नीलकंठ मेरा भंडारी भजन

भोलेनाथ तू दिनानाथ तू नीलकंठ मेरा भंडारी भजन लिरिक्स


भोलेनाथ तू दिनानाथ तू नीलकंठ मेरा भंडारी लिरिक्स Bholenath Tu Dinanath Bhajan Lyrics

ऊपर ते नीचे धाके भोले ने भभूत,
भोला के पाछे नाचे से भूत,
मस्ती में जावे कैलास कूद भोला,
बाजे डम डडम डडम डम डमरू।

बगड़ बमबम बम बबमबम बबम,
बबम बम बबम बम लहरी,
बगड़ बमबम बम बबमबम बबम,
बबम बम बबम बम लेहरी।

भोला मार दे भीतर का मेरा अंधकासुर,
शमा प्राप्ति बालक मैं भी कल का सुन,
कर का मंका दारी द्यून अर,
काडले मंका मेरे मन का न्यू,
सब जान्यू तने सब बेरा है,
अन्नदाता तू तू तोह सबने ही देरा है,
भोला मेरे भोला मेरे भोला मेरे,
तू ही अंधेरा तू ही सवेरा है,
देवों का भी दानव का भी,
तू पूजा है मानवता की,
तू रावण का अर राम राम,
तेरी गैल अमर कांवड़ झांकी।

बगड़ बमबम बम बबम बमबबम,
बबमबम बबम बम लेहरी,
बगड़ बमबमबम बबमबम बबम,
बबमबम बबम बम लेहरी।

इर्ष्या माया छल कपट आदि,
भस्म राख कर सब तने जला दी,
चरण शरण में भगत सु भोला,
मेरे मन में वास कर बना दे भला भी,
कदापि अहंकार ना हावी पड़े,
प्रतापी भरम माने ना हानि करे,
तू ही है एका तू ही रचयिता,
स्वामी विनाशकारी आप ही बड़े,
स्वांग रचे जो कभी मचलता मन,
नादान समझ माने माफ कर दिए,
ध्यान बांटे जो कभी विफलता पर,
वरदान में पाठ मेरा साफ कर दिए,
भोला मेरे भोला।

बगड़ बम बमबम बबम बम बबम,
बबम बम बबम बम लेहरी,
बगड़ बमबम बम बबम बम बबम,
बबम बम बबम बम लेहरी।

भोलेनाथ तू दिनानाथ तू,
नीलकंठ मेरा भंडारी,
भोलेनाथ तू दिनानाथ तू,
नीलकंठ मेरा भंडारी,
भोलेनाथ तू दिनानाथ तू,
नीलकंठ मेरा भंडारी,
भोला मेरे भोला।


भोलानाथ मेरा दीनानाथ मेरा नीलकंठ मेरा भंडारी | Babam Bam | Paradox | Hustle


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
UPAR TE NEECHE DHAKE BHOLE NE BHABHOOT
 BHOLA KE PAACHHE NAACHE SE BHOOT
 MASTI MEIN JAAVE KAILAS KOOD BHOLA,
 BAAJE DAMDADAMDADAM DAM DAMRU

 
 BAGAD BAMBABAM BABAMBAMBABAM
 BABAMBAM BABAM BAM LEHRI
 BAGAD BAMBABAM BABAMBAMBABAM
 BABAMBAM BABAM BAM LEHRI 

Associate Sponsor: Yamaha | NBA India
Munching Partner: BRB Popped Chips
Audio Partner: Zebronics
Nutrition Partner: Big Muscles
Coffee Partner – Continental THIS

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें