यहां जिस जिसने जिस जिसके दिल तोड़े भजन
यहां जिस जिसने जिस जिसके दिल तोड़े भजन
यहां जिस जिसने,
जिस जिसके दिल तोड़े,
तू उन्हें दंड दे भोले बाबा,
जो प्यार में अपनों को भूल गए,
तू उन्हें अकल दे भोले बाबा,
जो नशे में रहते चूर सदा,
तू उन्हें शरण ले भोले बाबा,
और मुझे बता में महापापी हूं,
मुझे क्षमा कर भोले बाबा,
मेरे जीवन के उन कष्टों को,
थोड़ा दूर कर दो मेरे भोलेनाथ,
मने बहुत देख ली मानवता भोले,
मुझको चाहिए बस तेरा साथ,
मेरे परम पिता परमात्मा,
मेरी अन्तर मन,
मेरी आत्मा तू हर पल,
हर दिन साथ रहे,
मुझे और किसी पर आस ना।
सुखों के दाता भोलेनाथ मेरे,
सुख दुख भी हर लो ना,
आया भोले शरण तेरी,
मेरा कल्याण भी कर दो ना,
भर दो ना उन ज़ख्मों को,
जो अपनों ने ही मुझे दिए,
मुझे सहन शक्ति दे दो भोलेनाथ,
इतना उपकार तो कर दो ना।
kalyug- कलयुग Jeeta Jogi, dada sadhu, bhagat kaptaan new haryanvi song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Lyrics-jeeta jogi
Singer-jeeta jogi,dada sadhu
Dubbing Singer-bhagat kaptaan
Singer-jeeta jogi,dada sadhu
Dubbing Singer-bhagat kaptaan
