हर सावण गेड़ा लाऊं मैं भोले तेरे हरिद्वार लिरिक्स
हां उज्जैन गया था पहल्यां,
इब केदार की तैयारी सै,
तेरे बर का यार ना कोई,
ना तेरे बर की यारी सै,
कैलाश पर बैठा लीन समाधि,
हर युग में सरकार,
मेरी और किसी से तै ना यारी,
बस एक भोला मेरा यार,
हर सावण गेड़ा लाऊं मैं,
भोले तेरे हरिद्वार।
मनै धन माया का लोभ नहीं,
मेरे दिल में भोलेनाथ,
मेर डर ना माने मन,
जब तक भोला बाबा मेरे साथ,
लाग्या सावन मिलन तने मैं,
चाल पड़ा हरिद्वार,
मेरी और किसी से तै ना यारी,
बस एक भोला मेरा यार,
हर सावण गेड़ा लाऊं मैं,
भोले तेरे हरिद्वार।
भूत भविष्य और वर्तमान भी,
मोक्ष नर्क और शमशान भी,
सब तेरे में सब तेरे में,
भोले बाबा सब तेरे में,
आदि अंत समाधि भी,
साधु संत और योगी भी,
अरे त्याग के अवगुण,
समालूं बाबा सब मेरे में,
सब मेरे में,
गैल खड़ा ते जीत लूं जग नै,
सजना जागा हार,
मेरी और किसी से तै ना यारी,
बस एक भोला मेरा यार,
हर सावण गेड़ा लाऊं मैं,
भोले तेरे हरिद्वार।
Haridwar Ki Taiyar| Yogi Bairagi| MG Yadav| Shivam Rajput| Nitish Gurjar| New Bholenath Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - MG Yadav
Artist-Yogi Bairagi,Shivam Rajput, Nitish Gurjar,
Lyrics- Sajna
Music & Mix- Music Tushar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं