दीनबंधु दीनानाथ मेरी सुध लीजिए भजन

दीनबंधु दीनानाथ मेरी सुध लीजिए Deenbandhu Dinanath Meri Sudh Lijiye


दीनबंधु दीनानाथ मेरी सुध लीजिए लिरिक्स Deenbandhu Dinanath Meri Sudh Lijiye Lyrics

मेहर करो जन के सुख राशि,
सावल शाखा खाटू के वासी,
प्रथम शीश चरणों में नवाऊं,
कृपा दृष्टि थारी चाहूं,
कृपा दृष्टि थारी चाहूं।

दीनबंधु दीनानाथ,
मेरी सुध लीजिए,
आया है तूफान,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।

दास हूं पुराणों तेरो,
श्याम सरकार मैं,
तेरे ही भरोसे छोड़ी,
नाव मझधार में,
ध्वजा बंद धारी,
घड़ी देर मत कीजिए,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।

बांकी सी लटक में,
अटक गया प्राण है,
तू ही मोटो सेठ मेरो,
तू ही जजमान है,
प्रीत की पुकार या ही,
प्रेम रस दीजिए,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।

बंसी को अधरों से लगाओ,
मीठी प्रीत तान सुनाओ,
मान लो इतनी अर्ज हमारी,
देखो ना इतना तरसाओ।

बांसुरी ने तेरी,
चित्त चोर लियो मेरो है,
चरणां के मांही,
थारे दास को बसेरो है,
मेरी ये पुकार,
दिलदार सुन लीजिए,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।

श्याम बहादुर,
शिव श्याम को गुलाम है,
हाजिरी बजाणो और,
मनाणो मेरा काम है,
भीख दे दया की,
मेरी झोली भर दीजिए,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।

दीनबंधु दीनानाथ,
मेरी सुध लीजिए,
आया है तूफान,
आया है तूफान,
नैया पार कर दीजिए।


Deenbandhu Deenanath || Sandesh Rahi || Latest Shyam Baba Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Deenbandhu Deenanath
Singer :- Sandesh Rahi
Music :- Shubham Raghuvanshi
Lyrics:- Shraddhey Shri Shivcharan Ji Bhimrajka
Video:- Himanshu Creations
Special Thanks:- Abhishek Madhav Sharma
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें