नशेड़ी बनना छोड़ दो ओ भोले वरदानी भजन
भंगियाँ जरा पीस दो, ओ गौरा रानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो ओ भोले वरदानी
आज बड़ी मुश्किल से लाया हूँ ढूंढ़ के,
पूरा कैलाश आज आया हूँ घूम के,
मान जाओ गौरा करो न मनमानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो, ओ भोले वरदानी,
भंगियाँ जरा पीस दो, ओ गौरा रानी,
नई नई बहु आई है अपने घर में,
ईज्जत रहेगी क्या उसकी नज़र में,
पीस दो भंगियाँ बनाओं ना कहानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो, ओ भोले वरदानी,
भंगियाँ जरा पीस दो, ओ गौरा रानी,
माइकें दो भेज उसे रिद्धि के साथ में,
पीसों ना भंगिया गौरा बैठों मेरे पास में,
खायेगी क्या सुन मेरी बहुरानी,
भंगियाँ जरा पीस दो, ओ गौरा रानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो, ओ भोले वरदानी,
तुम सा गाँजेडी ना देखा भंगेड़ी
पाया है मैंने ये कैसा नशेड़ी,
रखो सिल बट्टा तुम लेके आओ पानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो ओ भोले वरदानी
आज बड़ी मुश्किल से लाया हूँ ढूंढ़ के,
पूरा कैलाश आज आया हूँ घूम के,
मान जाओ गौरा करो न मनमानी,
नशेड़ी बनना छोड़ दो, ओ भोले वरदानी,
भंगियाँ जरा पीस दो, ओ गौरा रानी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भांग का राडा !! Bhang Ka Rada !! Shivani & Raju Hans !! Kawar Song
Album - FROOTI 3
Song - Bhang Ka Rada
Singer - Shivani, Raju Hans
Music - Vijay Singh
Lyrics - Sukhdev Nishad