हरिद्वार मैं आऊं भोले कावड़ियों के संग
हरिद्वार मैं आऊं भोले,
कावड़ियों के संग,
दर तेरे आऊंगा,
लागे ना मेरा मन,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग।
सजा होगा दरबार,
मेरे बाबा का प्यारा प्यारा,
देख के मन खुश हो जाएगा,
तेरा ये नज़ारा,
दर तेरे आऊंगा,
लागे ना मेरा मन,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग।
हरिद्वार से कावड़ लाऊँ,
पैदल चल कर हाथ में,
झूमते गाते जाऊँगा,
मैं सब भक्तों के साथ में,
मोटर गाडी ना मांगू मैं धन,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग,
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग।
हरिद्वार आऊं कांवड़ियों के संग | Kawad 2024 Special Bholenath DJ Mix Bhajan | Sanjeev Kumar (Hansi)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Haridwar Aaun Kawadiyo Ke Sang
Singer: Sanjeev Kumar (Hansi)
Lyricist: Vijay Kathwal
Music: Folk Bande (Divyansh Anurag)
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|