महाकाल तुम्हारी कृपा से, बने मेरा हर काम, तेरे नाम से बन जाये, जग में मेरी पहचान, शिव समान दाता नहीं, विपत निवारण हार, लज्जा सबकी राखियो, शिव नंदी के असवार।
तेरी कृपा से महाकाल, मैं एक घर बनवाऊंगा, घर के भीतर प्यारा सा, मंदिर भी बनाऊंगा,
घर के बाहर मैं तो, श्री महाकाल लिखाऊंगा, तेरे नाम से ही अपनी, पहचान बनाऊंगा, तेरी कृपा से महाकाल।
सुख दुख का साथी है, महादेव हमारा है, कोई जिसका नहीं उसका, महाकाल हमारा है, महाकाल की महिमा को, घर घर पहुंचाऊंगा, तेरे नाम से ही अपनी, पहचान बनाऊंगा, तेरी कृपा से महाकाल।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मैं महाकाल दीवानों की, पूरी फौज में रहता हूं, तुझे पाकर मैं बाबा, बड़ी मौज में रहता हूं, जगदीश तेरे भजनों पे, भक्तों को नचायेगा, जगदीश तेरे भजनों पे, नाचेगा गायेगा, तेरे नाम से ही अपनी, पहचान बनाऊंगा, तेरी कृपा से महाकाल।
तेरी कृपा से महाकाल, मैं एक घर बनवाऊंगा,
घर के भीतर प्यारा सा, मंदिर भी बनाऊंगा, घर के बाहर मैं तो, श्री महाकाल लिखाऊंगा, तेरे नाम से ही अपनी, पहचान बनाऊंगा, तेरी कृपा से महाकाल।
Meri Pehchan Mahakal Sarkar | मेरी पहचान महाकाल सरकार | | shivratri special shiv bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
महाकाल की असीम कृपा से जीवन में हर सपना साकार हो जाता है। उनकी भक्ति और आशीर्वाद से ही ऐसे घर बनते हैं जहां शांति और पवित्रता का वास होता है। हमारी भी महाकाल से विनती है कि घर के भीतर एक प्यारा सा मंदिर हो, जहां दिन-रात महाकाल का ध्यान हो। घर के बाहर बड़े अक्षरों में 'श्री महाकाल' का नाम लिखा हो, ताकि मेरी पहचान हमेशा उनकी भक्ति से जुड़ी रहे। महाकाल की कृपा से जीवन में सच्चा आनंद और आत्मिक शांति का अनुभव होता है।
Song Name : Meri Pehchan Mahakal Sarkar | मेरी पहचान महाकाल सरकार Singer : Jagdish Pareta Lyrics : Jagdish Pareta
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।