महादेव कौन है भजन लिरिक्स Mahadev Koun Hai Bhajan Lyrics

महादेव कौन है भजन लिरिक्स Mahadev Koun Hai Bhajan Lyrics


महादेव कौन है भजन लिरिक्स Mahadev Koun Hai Bhajan Lyrics

संसार के संहारकर्ता,
जो विनाश करके संसार को,
संतुलित रखते हैं,
उनका ना आदि है और,
ना अंत है अविनाशी हैं,
विश्वनाथ है कालोपरी है,
पंचमहाभूतों के नाथ,
भूतनाथ है वो।

कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।

वो पुण्यों से ऊपर पाप से परे,
डर भी जिसके नाम से डरे,
डगमग डोले धरा सारी जो,
एक बार हुंकार भरे।

वो तप में तो गंभीर लगे,
हो शांत वो गंगा का नीर लगे,
वो मस्त मगन है अपनी धुन में,
क्रोधित नयन शमशीर लगे।

त्रिलोचन खोले तीसरी आंख,
तो तप से ये ब्रह्मांड जले,
वो क्रोध में रुद्र होकर उग्र,
शत्रु को ले श्मशान चले।

सब जीव जंतु में प्राण तोहसे,
ब्रह्मांड तुझी में बस्ता है,
हाँ जीवन मृत्यु से मुक्ति तू,
और मोक्ष का तू ही रास्ता है।

हे सूरसूदन तू नाश करदे,
मेरे अंदर बैठे अंधकार को,
जितना भरा है विष मुझमें,
तू हरले जैसे कालकूट हो।

सोमसूर्याग्निलोचन,
तू ही है मेरा संकटमोचन,
तू ही माता तू ही पिता,
और तू ही सखा,
हे पाशविमोचन।

विकराल काल है वो,
जीव हैं वो भ्रम है वो,
वो ही अमर है,
और प्रत्येक मृत्यु में,
वो ही मरते भी है,
पृथ्वी वो है,
आकाश वो है
बंधन है वो,
और मुक्ति भी वही है,
शांति भी वो है और,
समस्त अशांति भी वो है
वही ब्रह्मा है,
और वही नारायण
कालकूट विष और,
अमृत भी वही है,
और सभी कारणों के,
प्रमुख कारण हैं।

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय,
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय,
तस्मै न काराय नमः शिवाय।

तू पहला योगी मेरा आदि योगी,
तू पहला नाथ मेरा आदि नाथ,
तू पहला गुरु मेरा आदि गुरु,
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ।

तेरे गले विराजे नाग वासुकी,
आंखों में तेज है छवि सूर्य की,
भस्म रमा हमे मृत्युंजय,
माथे पर चंदा रखता कपर्दी।

जब जब दम दम डमरू बाजे,
बन नटराज शिव तांडव नाचे,
तीनों लोक में कोई न ऐसा,
जो बच तेरे त्रिशूल से भागे।

सब कुछ मिथ्या तू साकार है,
तू ही पवित्र ओंकार है,
देखे तुझको जो कोई जैसा,
ले लेता तू वो आकार है।

तुझसे ना कुछ छुपा है भोले,
सर्वव्यापी है तू सर्वज्ञ,
दास पड़ा तेरे चरणों में लिपटा,
क्षमा करो गर लगूं असभ्य।

आती नहीं सांसारिक भक्ति,
तुझको मैं कैसे प्रसन्न करूं,
ये भेंट चढ़ावा बस की ना मेरे,
हृदय से तेरा ध्यान करूं।

अब हर तू काल दुख कष्ट हर,
हर रोग दरिद्र शंकर,
हां पाप बाधा सृष्टि पे नाश कर,
महाकाल तू बनकर।

हे पशुपति हे व्योमकेश,
तेरे जग में है अनेक भेष,
सब कुछ तेरा संपूर्ण जगत में,
तू ही तो है त्रिलोकेश।

वही है देवों के देव महादेव,
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम,
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।
महादेव महादेव।


Kaun Mahadev - Raanjha || Lucky || Om Namah Shivay || Mahadev Savan Song || Hindi Rap Song || 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song:- Kaun Mahadev
Lyrics & Composition:- Raanjha
Vocals:- Raanjha, Lucky
Additional Vocals :- Devo Ke Dev Mahadev
Music:- Smokey

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url