महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स Mahakal Ki Kripa Se Bhajan Lyrics
की तन की जाने,
मन की जाने,
महाकाल वो है जो,
सबके मनकी जाने,
जय महाकाल।
महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
काम हो रहा है,
मेरा नाम हो रहा है,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
शंभु ॐ नमः शिवाय।
महाकाल की कि कृपा से,
धन दौलत सम्मान है,
इज्जत शोहरत गाड़ी बंगला,
सब बाबा की देन है,
तेरी ही कृपा से बाबा,
सब मैंने पाया है,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
शंभु ॐ नमः शिवाय।
तन में बसता है,
मन में बसता है,
मेरा रोम रोम भी,
महाकाल जपता है।
उज्जैन के हो राजा,
बाबा रखते सबकी लाज हो,
क़िस्मत में जो ना था,
बाबा वो भी मुझको मिला है,
दिन रात बाबा,
तेरी महिमा गाऊंगी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
शंभु ॐ नमः शिवाय।
गली गली में महाकाल,
घर घर महाकाल,
मम्मी बोले महाकाल,
पापा बोले महाकाल,
व्हाट्सप पे भी महाकाल,
फ़ेसबुक पे भी महाकाल,
इंस्टा पर भी महाकाल,
यूट्यूब पर भी महाकाल,
तेरे अंदर महाकाल,
मेरे अंदर महाकाल,
भैया बोले महाकाल,
भाभी बोले महाकाल,
सुबह को बोले महाकाल,
शाम को बोलो महाकाल।
सब मिल बोलो,
जय जय महाकाल,
भोले तेरी शरण में,
सिर को झुकाया है,
सिर को झुका के तेरी,
कृपा को भी पाया है,
तेरी ही कृपा से बाबा,
सब मैंने पाया है,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
शंभु ॐ नमः शिवाय।
महाकाल की कृपा | Mahakal Ki Kripa | गली गली में महाकाल | Dewas Queen | Bholenath New Songs 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं