मैं आया हूं तेरे द्वार पे भोले

मैं आया हूं तेरे द्वार पे भोले,
मेरे दिल में है तस्वीर तेरी,
दो पल का लेकर समय शिवा,
तू बदल दे ने तक़दीर मेरी,
दुनिया ने मैं छोड़ के आया,
मेरा है संसार तू,
भोले मेरा हाथ पकड़ के,
लाडे मन्ने पार तू,
ना कोई मेरी सुनन आला,
यादे बनजा मेरा यार तू।
हार जाड़े मेरी पक्की थी,
मैं उडे जीत के आया हूं,
मतलब की दुनिया ते भोले,
मन्ने खिंच के लाया तू,
तू आवे मेरे सपन्या में मन्ने,
और ना कोई सुहाता रे,
मिलजावेगा किसे मोड़ पे,
तन्ने ढूंढे जाऊं रता ने,
एक तरफा करदे गमे शिवा,
मेरी बनवा दे सरकार तू,
भोले मेरा हाथ पकड़ के,
लाडे मन्ने पार तू,
ना कोई मेरी सुनन आला,
यादे बनजा मेरा यार तू।
तेरा अंत ना तू है अनंत शिवा,
मैं के था के तन्ने कर दिया,
मैं रो पड़्या तन्ने देख शिवा,
मेरा घर खुशियां ते भर दिया,
हर काम से बाबा शुरू कर्या,
तेरा नाम है पहले पे रख्या,
हे रे जब्बे बिल्ला सोनीपत,
आले ने धूम मचा रख्या,
तेरे नाम पे रोटी चले है,
ना इतना बड़ा फनकार सू,
भोले मेरा हाथ पकड़ के,
लाडे मन्ने पार तू,
ना कोई मेरी सुनन आला,
यादे बनजा मेरा यार तू,
भोले मेरा हाथ पकड़ के,
लाडे मन्ने पार तू,
ना कोई मेरी सुनन आला,
यादे बनजा मेरा यार तू,
हो डमरू आला मेरा यार,
भोले बाबा की सरकार,
डमरू आला मेरा यार,
भोले बाबा की सरकार।
Billa Sonipat Ala : Shiva The Damru Ala (Official Video) Deepty | Haryanvi Songs | Bholenath Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Shiva The Damru Ala
Singer/Lyrics/Composer : Billa Sonipat Ala
Music/Bgm : Deepty
Mix & Master : D Chandu
Video By : Team All Good
Director : Ricky Rapria
Creative Director : Director Lakshay
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं