मेरे शिव अवतारी गुरुजी भजन

मेरे शिव अवतारी गुरुजी सतगुरु भजन


मेरे शिव अवतारी गुरुजी लिरिक्स Mere Shiv Avtari Guruji Bhajan Lyrics

ॐ नमः शिवाय,
गुरु जी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय,
शिव जी सदा सहाय।

मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे,
कर कृपा सतगुरु जी,
सबनूं मौजा ऐश करादे,
मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे।

छत्तरपुर दे विच सोणा डेरा,
डूंगरी रहंदा मालिक मेरा,
तकदीर बनोदे जी,
जेड़ा सच्चे मन दो ध्यावे,
मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे।

चरणों में शुकराना मेरा,
कर रहमत दीवाना तेरा,
जो शीश झुकावे जी,
बिन मंगे सब कुछ ही पावे,
मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे।

गगन मान दी बात बना दे,
ममता नूं भी राह दिखा दे,
मेरे मालिक सतगुरु जी,
साडे घर विच फेरा पादे,
मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे।

मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे,
कर कृपा सतगुरु जी,
सबनूं मौजा ऐश करादे,
मेरे शिव अवतारी गुरुजी,
सबदी बिगड़ी गल बनावे।

Mere Shiv Avtari Guru Ji || Mamta Chaudhary Ji || Latest Guru Ji Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Mere Shiv Avtari Guru Ji
Singer :- Mamta Chaudhary Ji
Music :- Sahani Brothers
Lyrics:- Gagandeep Maan
Video:- Vaid Creations
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta 
 
शिव स्वरूप में पूज्य सतगुरु की उपस्थिति जीवन के हर अंधकार को उजाले में बदल देती है। जैसे हिमालय की नीरवता में कैलाशवासी महादेव साधना और करुणा का संगम हैं, वैसे ही गुरु का आशीर्वाद मनुष्य के भीतर का भ्रम मिटाकर उसे स्थिर शांति प्रदान करता है। जब कोई सच्चे भाव से उस शक्ति के चरणों में सिर झुकाता है, तो उसकी तकदीर स्वयं करवट लेती है। गुरु का सान्निध्य किसी तीर्थ की गहराई नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर उठने वाली पवित्रता है—जहाँ इच्छा नहीं, केवल समर्पण शेष रहता है। जो मन उस प्रेम में भीग जाता है, उसे चाहने की आवश्यकता ही नहीं रह जाती; वह सब कुछ पा लेता है बिना माँगे। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post