आदि आदि योगी जोगी वो और मैं हूं रोगी

आदि आदि योगी जोगी वो और मैं हूं रोगी


आदि आदि योगी जोगी वो और मैं हूं रोगी  Aadi Aadi Yogi Jogi Bhajan Lyrics

रे तारामंडल सूर्य मंडल,
की विचित्र सारी हलचल,
जुड़ी है तेरे भावों से,
बसी है सारी तेरे अंदर,
प्रचंड पंच तत्व धारे,
परमाणु में नक्षत्र सारे,
ग्रह हैं नौ बारह है राशि,
पर खेल इनके हम सब पे भारी।

आदि आदि आदि योगी,
मुक्त करे बंधन से जोगी,
आदि आदि आदि योगी,
योग की भेंट हम सबने भोगी,
आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं रोगी,
आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं लोभी।

ब्रह्मांड के आकार को,
मुद्राओं से जोड़ दिया,
ध्यान की धाराओं को,
देव लोक से जोड़ दिया,
नियंत्रण इन्द्रियों पे पाना अनिवार्य,
अंदरूनी संतुलन ही तेरा परम कार्य।

आदि आदि आदि योगी,
गणित के गुण गाए जोगी,
आदि आदि आदि योगी,
विज्ञान के गुण गाए जोगी।

मंगल दोष हो,
कालसर्प हो नाड़ी या पितृ,
राज योग गज-केसरी,
महाभाग्य महालक्ष्मी,
हर दोष हर लाभ,
तेरे कर्मों का फल प्यारे,
आसनों से इन्द्रियों को,
मुक्त करले तू न्यारे।

बन योगी योगी लोभ विरोधी,
बन जोगी जोगी योग का भोगी।

आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं रोगी,
आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं लोभी,
आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं रोगी,
आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं लोभी।

हर हर महादेव,
शिव अशांति में क्रांति में शांति में,
शिव सृजन में संहार में संचालन में,
शिव सत्व में तमस में रजस में,
शिव अतीत में भविष्य में अनंत में।

आदि आदि आदि योगी,
जोगी वो और मैं हूं रोगी।


SHIV- THE ADIYOG


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Re taaramandal surya mandal,
Ki vichitra saari halchal,
Judi hai tere bhavon se,
Basi hai saari tere andar,
Prachand pancha tatva dhaare,
Parmanu mein nakshatra saare,
Grah hain nau baarah hai raashi,
Par khel inke hum sab pe bhaari.

‘Shiv- The AdiYogi (First Yogi)’ is a song which celebrates the gift of YOGA, which was given to the world by lord Shiva! Song delves deeper into explaining via verses, about how Yoga helps us gain control over our senses & desires which helps us change our destiny! I wrote this song on the night of Mahashivratri 2024!
Lyricist : Hrutul
Composer : Hrutul, Tirth Thakkar, Darshan Shah
SINGER : Tirth Thakkar
Music producer : Treehouse studio


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post