झूम रहे धरती अम्बर झूम रहे दरिया ये समन्दर
Jhum Rahe Dharti Ambar Bhajan Lyrics
जय भोलेनाथ,
जय जय भोलेनाथ।
झूम रहे धरती अम्बर,
झूम रहे दरिया ये समन्दर,
झूम रहे हैं लोक ये तीनों,
बोले जब डमरू डम डम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम।
काशी तेरा धाम बाबा,
जीवन तेरे नाम बाबा,
तेरे चरणों की सेवा,
करू सुबह शाम बाबा,
धरती मेरी तू ही बाबा,
तू ही आसमान बाबा,
तू ही राम तू ही श्याम,
तू ही हनुमान बाबा,
बाजे जब डमरू की ताल तो,
हो जाऊं मैं मस्त मगन,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम।
नाच रही गणपति वो देवा,
भोले की कर लो तुम सेवा,
झूम रहे कैलाश पति जी,
झूमे संग मां पार्वती भी,
तेरी मस्ती में झूमूं,
होके मैं दीवानी हर दम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम।
लागि मोहे धुन अब तेरे नाम की,
जपती फिरू मैं माला तेरे नाम की,
चरणों में मुझे देदे थोड़ी सी जगह,
बाकी ना रह जाये चाह और नाम की,
सुन के वो डमरू की तान,
दिल खोल के नाचू मैं हर दम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम।
भोला मेरा है अविनाशी,
कांप जाये सब बड़े प्रतापी,
पल में करदे सबको राजा,
जो देने पे आये कैलाशी,
भांग धतूरा कुछ ना चाहे,
वो तो मांगे केवल मन,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम,
बम चिक बम,
बम बम चिक बम बम।
Bhole Bam Chik Bam | भोले बम चिक बम | इस साल का सबसे सुपरहिट शिव भजन | Prity Mahajan | Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bhole Bam Chik Bam
Singer & Lyrics: Prity Mahajan
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix & Master: Sanjay Pal (Anjjazz Studio)
Video: Pawan Kumar
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Singer & Lyrics: Prity Mahajan
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix & Master: Sanjay Pal (Anjjazz Studio)
Video: Pawan Kumar
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
- माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही Manga Hai Maine Ram Se
- मेरा तो बस एक सहारा राम ए माँ Mera To Bas Ek Sahara Raam
- धन्य वह घर ही है मंदिर जहां होती है रामायण Dhany Wah Ghar Hi Hai Mandir
- आएंगे प्रभु राम (पग पग पर बिछा दो अपने प्राण रे) Aayenge Prabhu Raam
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
