मेरी ये खुशनसीबी ऐ श्याम तुमको पाया

मेरी ये खुशनसीबी ऐ श्याम तुमको पाया

मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया,
मेरे दिन बदल गए हैं,
मेरे दिन बदल गए हैं,
जब से शरण में आया,
मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया।।

अगर मैं जीत कर आता,
तेरा दरबार ना मिलता,
मैं बंजारा था राहों का,
मुझे घर-बार ना मिलता,
अच्छा हुआ जो मुझको,
अच्छा हुआ जो मुझको,
मेरे वक्त ने हराया,
मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया।।

तेरा जब साथ पाया तो,
मिटी तकलीफ़ राहों की,
मुझे कब से ज़रूरत थी,
श्याम तेरे पनाहों की,
मौजूद पाया हरदम,
मौजूद पाया हरदम,
जब भी तुम्हें बुलाया,
मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया।।

तेरी ‘माधव’ ये नज़र-ए-करम,
रहे मुझ पे सदा हरदम,
तू देखे जो नज़र भर के,
तो मुर्दे में भी ला दे दम,
क़िस्मत का शुक्रिया ये,
क़िस्मत का शुक्रिया ये,
मुझे श्याम से मिलाया,
मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया।।

मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया,
मेरे दिन बदल गए हैं,
मेरे दिन बदल गए हैं,
जब से शरण में आया,
मेरी ये खुशनसीबी,
ऐ श्याम, तुमको पाया।।


Ye Bhajan Nahe suna to kya suna Khushnasibi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post