तेरी चौखट पे अपना दम तोड़ जाऊंगा

तेरी चौखट पे अपना दम तोड़ जाऊंगा

तेरी चौखट पे अपना,
दम तोड़ जाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

औक़ात से ज़्यादा,
बिन मांगे दिया तुमने,
ना जाने ऐसा क्या,
तूने देखा मुझमें,
मैं मर के भी बाबा,
वादा ये निभाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

गर्दिश के दिनों में जब,
कोई ना था मेरा,
मुझे इतना प्यार दिया,
हमदर्द बना मेरा,
फिर मैं क्यों इधर-उधर,
प्रभु ठोकर खाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

जाने-अनजाने में,
हैं कितने पाप किए,
फिर भी तूने बाबा,
सब के सब माफ किए,
तेरी इस दातारी का,
डंका मैं बजाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

दिल को है भरोसा ये,
वो दिन भी आएगा,
पल होगा आख़िरी जब,
मुझे लेने तू आएगा,
आंखों में छबी होगी,
उस पल मुस्कराऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

शानू ने लिखी अरज़ी,
प्रभु गौर ज़रा करना,
हैं सांसे मेरी जब तक ये,
ना खुद से अलग करना,
खो कर के तुझे बाबा,
मैं जी ना पाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।

तेरी चौखट पे अपना,
दम तोड़ जाऊंगा,
मैं खा के कसम कहता,
कहीं और ना जाऊंगा,
दुख मिले या सुख मिले,
ग़म नहीं,
जो मिला रहमत से,
वो कम नहीं।।



तेरी चौखट पे अपना दम तोड़ जाऊँगा | Kumar Shanu Nanpara Dham || LATEST BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post