सखी री मैंने दो झूले डलवाये लिरिक्स Sakhi Ree Maine Do Jhule Dalvaye Bhajan Lyrics

सखी री मैंने दो झूले डलवाये लिरिक्स Sakhi Ree Maine Do Jhule Dalvaye Bhajan Lyrics


सखी री मैंने दो झूले डलवाये लिरिक्स Sakhi Ree Maine Do Jhule Dalvaye Bhajan Lyrics

सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
एक पर झूले डमरू वाले,
एक पर मुरली वाले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।

गोरा के संग सदाशिव झूले,
झूले डमरू वाले,
राधा के संग झूले कन्हैया,
झूले मुरली वाले,
गंगा के संग यमुना झूले,
देखे दुनिया वाले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।

झूला देखने आई कैलाश,
इंद्र के संग इंद्राणी,
ब्रिज में आए विष्णु के संग,
लक्ष्मी जी महारानी,
नंद के संग यशोदा झूले,
झूल रहे सब ग्वाले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।

जमुना तट पर पड़ा है झूला,
झूले लहरें खावे,
ठंडी ठंडी चले हवा,
घूंघट मुख से उड़ जावे,
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,
बरसे बादल काले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।

नग मोतियन से सजा है झूला,
खिली कमल की डाली,
चमचम बिजली चमके,
जुग जुग आए बदलिया काली,
कार्तिक झूले गणपति झूले,
झूले नादिया वाले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।

सावन के रूत सदा सुहावन,
शिव को लागे प्यारी,
मनमोहन की मुरली बाजे,
चारों तरफ हरियाली,
राधा गोरा दोनों झूले,
सभी देव मतवाले,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये,
सखी री मैंने दो झूले डलवाये।


सावन भजन | सखी री मैने दो झूले डलवाये | Sakhi Ri Maine Do Jhule Dalwaye | Shiv Bhajan | Sawan Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title ▹ Sakhi Ri Maine Do Jhoole Dalwaye
■ Artist ▹ Priyanka
■ Singer ▹ Komal Gouri
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹ Max Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें