तेरी सूरत दिल में मेरे भजन

तेरी सूरत दिल में मेरे भजन

तेरी सूरत दिल में मेरे उतर गई, मेरी श्याम,
तूने ही बनाई बिगड़ी सवर गई, श्याम।।

सोना सोना रूप ये, सोना मन, वावन शृंगार तेरा,
जब-जब भी चहुं मैं बाबा, हरदम हो दीदार तेरा।
मेरी नजर तुझ पर आके ठहर गई, मेरे श्याम,
तूने ही बनाई बिगड़ी सवर गई, श्याम।।

जो रोके थी राहें मेरी, बादयें सब दूर हुईं,
खुशियाँ छाईं झूम के, लेहरी मेहर तेरी बरपुर हुई।
संकट वाली काली रातें गुजर गईं,
तूने ही बनाई बिगड़ी सवर गई, श्याम।।



तेरी सूरत दिल में मेरे ।श्याम भजन।उमा लहरी | Teri Surat Dil Mein Mere| by Uma Lahari | 2016 (HD)

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post