मैं जयपुर की छोरी हूं

मैं जयपुर की छोरी हूं


मैं जयपुर की छोरी हूं  Main Jaipur Ki Chhori Hu Bhajan Lyrics

मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
लूटे जिसको सभी लुटेरे,
मैं तो वो ही छोरी हूं।

कोई म्हारी चाल निहारे,
कोई म्हारे गाल निहारे,
कोई म्हारे बाल निहारे रे,
देखे म्हारे सपने सुहाणे,
मनै चाहे सभी निभाणे,
सबकी मैं कमजोरी हूं।

मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
लूटे जिसको सभी लुटेरे,
मैं तो वो ही छोरी हूं।

कोई मने कहे नशीली,
कोई मन कहे रंगीली,
कहता है कोई छबीली रे,
कारी कारी अखियां म्हारी,
रस भरी है पतियां म्हारी,
गन्ने की मैं बोरी हूं।

मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
मैं जयपुर की छोरी हूं,
रंग की भी गोरी हूं,
लूटे जिसको सभी लुटेरे,
मैं तो वो ही छोरी हूं।


Jaipur Ki Chhori - Full Audio Song | Rekha Rao | Rajasthani Song | Rajasthani Folk Song 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Main Jaipur Ki Chhori Hoon,
Rang Ki Bhi Gori Hoon,
Main Jaipur Ki Chhori Hoon,
Rang Ki Bhi Gori Hoon,
Lute Jisko Sabhi Lutere,
Main To Wohi Chhori Hoon.

Audio Credits:-
Album - Jaipur Ki Chhori
Song - Main Jaipur Ki Chhori Hun
Singer - Rekha Rao

Music Composer - Tez Karan Rao
Lyrics - Tez Karan Rao

Related Post
Next Post Previous Post