आज नहीं तो कल दिन तेरा आएगा
आज नहीं तो कल दिन तेरा आएगा
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा।।
जितना सताया तुझको जहां ने,
उतना चैन तू पाएगा,
मत कर चिंता, श्याम प्रभु तो,
साथी तेरा बन जाएगा,
मुस्कान तेरे चेहरे पे,
श्याम मेरा लाएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
मतलब की ये दुनिया सारी,
मतलब के ही रिश्ते हैं,
तू क्यों समझे अपना इनको,
क्या लगते ये फरिश्ते हैं,
जग की माया को छोड़,
सुख सारा पाएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
वक्त से पहले, भाग्य से ज्यादा,
सांवरिया ही देता है,
सूरज कहता कर ले भरोसा,
भाग्य बदल ये देता है,
होगा वही जो श्याम,
मेरा चाहेगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा।।
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा।।
जितना सताया तुझको जहां ने,
उतना चैन तू पाएगा,
मत कर चिंता, श्याम प्रभु तो,
साथी तेरा बन जाएगा,
मुस्कान तेरे चेहरे पे,
श्याम मेरा लाएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
मतलब की ये दुनिया सारी,
मतलब के ही रिश्ते हैं,
तू क्यों समझे अपना इनको,
क्या लगते ये फरिश्ते हैं,
जग की माया को छोड़,
सुख सारा पाएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
वक्त से पहले, भाग्य से ज्यादा,
सांवरिया ही देता है,
सूरज कहता कर ले भरोसा,
भाग्य बदल ये देता है,
होगा वही जो श्याम,
मेरा चाहेगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा।।
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा।।
SAWERA | Suraj Sharma Shyam Bhajans | Latest Khatu Shyam Bhajans 2024 #shyambhajan2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
