यशोदा जी का बड़ा दुलारा, नटखट कान्हा रे मेरे मन मन्दिर में तू ही, बड़ा सुहाना रे, यशोदा जी का बड़ा दुलारा, नटखट कान्हा रे।
गोकुल तुम्हरा गांव है भगवन, हमरे भी घर में पधारो, जीवन तुमपे वार दिया है, हमरी भी नैया संवारो, हमरी भी नैया संवारो।
ओह कान्हा रे ओह कान्हा रे, मेरी नैया तू ही पार लगाना रे।
पाऊं तुम्हें मैं कण कण में, सपनों के सारे दर्पण में, नाम तेरा ही पहला सांवरे, जीवन यह तुझपे वारूं मैं, दिल से तुम्हे पुकारूं मैं, नाम तेरा ही पहला सांवरे।
मेरे सारे गीतों में, सुख दुःख वाली रीतों में, मेरे मन के मंदिर में, गीतों के सरगम में।
नाम तेरा ही पहला सांवरे, ओह कान्हा रे ओह कान्हा रे, मेरी नैया तू ही पार लगाना रे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
पाऊं तुम्हें मैं कण कण में, सपनों के सारे दर्पण में, नाम तेरा ही पहला सांवरे, जीवन यह तुझपे वारूं मैं दिल से तुम्हे पुकारूं मैं, नाम तेरा ही पहला सांवरे।
kanha ree new song, chitralekha ji New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।