सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले

सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले

सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

सुख हो चाहे दुख हो तुझको,
करे शिकायत ना कभी,
मान ले इसकी रज़ा है,
खेल इसके हैं सभी,
सुख में सुमिरन कर ले, दुख में,
पांव पकड़ के देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

साथ तेरा श्याम सलोना,
ये कभी ना छोड़ेगा,
प्रेम के वश में कन्हैया,
तुझसे नाता जोड़ेगा,
प्यार की जंजीर में,
इसको जकड़ के देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

प्रेम सच्चा जो करेगा,
सांवरे को पाएगा,
इस जहां में वो ही प्रेमी,
श्याम का कहलाएगा,
प्रेम के सागर में शिवम,
तू उतर कर देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।

सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले,
प्रेम के आंसू से अपने,
प्रेम के आंसू से अपने,
नैन भरके देख ले,
सांवरा तो प्रेम चाहे,
प्रेम करके देख ले।।


सावँरा तो प्रेम चाहे || Ankit Sharma || Khatu Shayam Bhajan || SCI Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post