जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान

जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान

जिनकी कृपा की है महिमा अपार,
लीना है हनुमत ने रुद्रावतार,
ये महादानी हैं हनुमान जी,
सर्वज्ञ ज्ञानी हैं हनुमान जी।।

साधुओं को तारे,
ये तो पापी जनों को उबारे,
दुष्ट दानवों को,
क्षण माहि प्रभु संहारे,
वीर बली हनुमत हैं,
सूरत लुभानी हैं हनुमान जी,
ये महादानी हैं हनुमान जी।।

राम जी के प्यारे,
देवी सीता की आँखों के तारे,
तन और मन से कपिवर,
श्रीराम ही राम उचारे,
यूँ लागे जग माहि,
राम की वाणी हैं हनुमान जी,
ये महादानी हैं हनुमान जी।।

सूर्य सम प्रखर हैं,
जिनका वेग है वायु समाना,
राम काज कीन्हे,
कोई दूजा ना इनके समाना,
सेवा में श्रेष्ठ हैं वो,
सूरत लुभानी हैं हनुमान जी,
ये महादानी हैं हनुमान जी।।

पल में पीड़ हरते,
जो भी श्रद्धा से द्वारे हैं आए,
क्यों ना हो विशाला,
जिनके अंतर में राम समाए,
सदियों से वेदों ने,
महिमा बखानी हैं हनुमान जी,
ये महादानी हैं हनुमान जी।।

जिनकी कृपा की है महिमा अपार,
लीना है हनुमत ने रुद्रावतार,
ये महादानी हैं हनुमान जी,
सर्वज्ञ ज्ञानी हैं हनुमान जी।।


जग में जिनकी महिमा अपार | Bajrang Bali Bhajan | Rajendra Jain & Party | Jinki Mahima Apaar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post