आया तेरा जन्मदिन सांवरे

आया तेरा जन्मदिन सांवरे भजन Aaya Tera Janmdin Sanware


आया तेरा जन्मदिन सांवरे भजन Aaya Tera Janmdin Sanware

आया तेरा जन्मदिन सांवरे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गाँव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।

श्याम प्रेमियों पे छाई,
सांवरे की मस्ती,
नाचते हैं झूम झूम,
भूल अपनी हस्ती,
ऐसा तुझसे है अपना लगाव रे,
ऐसा तुझसे है अपना लगाव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।

दुल्हन सी लागे प्यारी,
खाटू नगरिया,
मंदिर सजा है बैठा,
सजके सांवरिया,
मुझ पे सांवर ने डाला प्रभाव रे,
मुझ पे सांवर ने डाला प्रभाव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।

भजनों की मस्ती में,
भजनों की धूम में,
कोई आया नाच नाच,
चौखट को चूमने,
प्रेमी नाच रहे बन कर के बावरे,
प्रेमी नाच रहे बन कर के बावरे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।

श्याम का जन्मदिन,
मिलके मनाएंगे,
खुशियों से रोमी हम,
झोली भरवाएंगे,
मांगे संजय ये चरणों की छाँव रे,
मांगे ‘संजय’ ये चरणों की छाँव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।

आया तेरा जन्मदिन सांवरे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गाँव रे,
मुझे आना है अब तेरे गाँव रे,
मेरे रुकते नहीं हैं अब पाँव रे।।


खाटू श्याम जन्मदिन स्पेशल ~ आया तेरा जन्मदिन सँवारे | Sanjay Pareek | KhatuShyam Song |Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
श्रीकृष्णजी का जन्मदिन मन में ऐसी उमंग भर देता है कि कदम अपने आप उनकी ओर चल पड़ते हैं। खाटू की उस पवित्र धरती की पुकार इतनी गहरी है कि दिल बेकाबू हो जाता है, जैसे कोई अनदेखा रिश्ता बुला रहा हो।
प्रेमी उनके रंग में डूबकर अपनी सुध-बुध खो बैठते हैं। भक्ति की मस्ती में नाचते-झूमते, वो अपनी छोटी-मोटी दुनिया को भूल जाते हैं। ये प्रेम इतना गहरा है कि हर धड़कन श्रीकृष्णजी के साथ जुड़ जाती है।
खाटू की गलियां दुल्हन-सी सजी लगती हैं, जहां मंदिर में सजा सांवरिया मन को मोह लेता है। उनके दर्शन की ललक ऐसी है कि हर भक्त उनके सामने बस झुक जाना चाहता है। ये उनकी कृपा का असर है जो हर किसी को अपना बना लेता है।
भजनों की धुन में डूबकर, भक्त चौखट पर माथा टेकने को बेताब हो उठते हैं। वो प्रेम में ऐसे खो जाते हैं, जैसे सारी दुनिया उनके लिए बस श्रीकृष्णजी का नाम बन जाए।
 
Album - Aaya Tera Janamdin Sanware
Song - Aaya Tera Janamdin Sanware
Singer - Sanjay Pareek
Lyrics - Sardar Romi Ji 

Next Post Previous Post