दुनिया पैसों की पुजारी पूजा करते नर और नारी
दुनिया पैसों की पुजारी पूजा करते नर और नारी
दुनिया पैसों की पुजारी,
पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा मां-पापा ने प्यारा,
नहीं तो बेटा लागे खारा,
कहते हैं ये तो आवारा,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा पास तो पत्नी राजी,
नहीं तो ताना भारी देती,
मैं तो पीहर में खुश रहती,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा देश-विदेश घुमावे,
नहीं तो गलियों में गोता खावे,
उसको पागल कह बतलावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा बुड्ढा की शादी करावे,
पैसा ही कन्या बिकवावे,
नहीं तो कुंवारा रह जावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा धर्म और तीर्थ करावे,
पैसा ही पूजा करावे,
नहीं तो पापी के बतलावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
दुनिया पैसों की पुजारी,
पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा मां-पापा ने प्यारा,
नहीं तो बेटा लागे खारा,
कहते हैं ये तो आवारा,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा पास तो पत्नी राजी,
नहीं तो ताना भारी देती,
मैं तो पीहर में खुश रहती,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा देश-विदेश घुमावे,
नहीं तो गलियों में गोता खावे,
उसको पागल कह बतलावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा बुड्ढा की शादी करावे,
पैसा ही कन्या बिकवावे,
नहीं तो कुंवारा रह जावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
पैसा धर्म और तीर्थ करावे,
पैसा ही पूजा करावे,
नहीं तो पापी के बतलावे,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
दुनिया पैसों की पुजारी,
पूजा करते नर और नारी,
जग में पाप कमाते भारी,
माया पैसों की, माया पैसों की।।
दुनिया पैसे का पुजारी पूजा करते नर ओरे नारी || Duniya paise Ka poojari || Ramkumar Maluni
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
