विश्वास रख तेरी लाज बचाने सांवरा आएगा

विश्वास रख तेरी लाज बचाने सांवरा आएगा

विश्वास रख, तेरी लाज बचाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा,
तेरी हार को, तेरी जीत बनाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा।।

चलने लगे जब मुश्किलों की आंधी,
सूझे न रस्ता तुझको ज़रा भी,
तुझको ज़रा भी,
तेरी नाव को किनारे पे लगाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा।।

दुनिया क्या है, बस है छलावा,
काम न आए कोई श्याम के अलावा,
श्याम के अलावा,
अटके तेरे काम को बनाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा।।

श्याम पे सब कुछ छोड़ दे प्यारे,
साथी ये जिसका कभी नहीं हारे,
कभी नहीं हारे,
माधव तुझे फिर से लाड़ लड़ाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा।।

विश्वास रख, तेरी लाज बचाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा,
तेरी हार को, तेरी जीत बनाने,
सांवरा आएगा, सांवरा आएगा।।


Vishwas Rakh || Ekta Sarraf || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post