रखलो रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार

रखलो रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार


रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।

चाहूं ना मैं महल दो महले
ना चाहूं सारे जग की दौलत
तेरे सेवक की लाज रहे बस
इतनी सी है अपनी चाहत
तेरे आगे सिर को झुकाऊं
ऐ मेरे सरकार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।

इस सेवक को सेवा देकर
बाबा थोड़ा मान बढ़ा दो
तुम हो मेरे मालिक बाबा
सारी दुनिया को बतला दो
तेरी रज़ा में राज़ी रहेंगे
करेंगे ना तकरार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।

तेरे सेवक को तेरी कृपा से
हर पल बाबा हँसते देखा
कैसी भी कोई कठिन घड़ी हो
उसका काम ना रुकते देखा
हम पे भी ऐ श्याम लुटा दो
बस थोड़ा सा प्यार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।

जन्मों जनम की सेवा देकर
दुःख संताप मिटा दो बाबा
रोमी है श्री श्याम का चाकर
ऐसी छाप लगा दो बाबा
जन्म जन्म तक हम तो करेंगे
तेरी जय जयकार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।

रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार
सेवा में तेरी लगा रहेगा
मेरा ये परिवार
श्याम मेरे श्याम
रख लो रख लो श्याम सलोने
हमको सेवादार।


रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार | Sewadaar | Khatu Shyam Bhajan 2021 | Toshi Kaur ( Full HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post