सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु भजन
सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु भजन
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वाली,
दया की नज़र हो, दया की नज़र हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु।।
तेरे दर पे आए, बड़ी आस लेकर,
अपना बना लो राधे, शरण हमको देकर,
कहीं अब न जाए, तुम्हें छोड़कर हम,
यही पे बसर हो, यही पे बसर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
राधा नाम हमको लगे सबसे प्यारा,
बहने लगी है मन में प्रेम रस धारा,
रसिकों की प्यारी, सुन लो डगर तेरे दर की,
हमारी डगर हो, हमारी डगर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
नाम राधिका लागे मिश्री से मीठा,
सबसे निराला, जग में बड़ा ही अनूठा,
‘चोखानी’ मांगे बस ये, सुनो राधे रानी,
झुका तेरे चरणों में, हमारा ये सर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वाली,
दया की नज़र हो, दया की नज़र हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु।।
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वाली,
दया की नज़र हो, दया की नज़र हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु।।
तेरे दर पे आए, बड़ी आस लेकर,
अपना बना लो राधे, शरण हमको देकर,
कहीं अब न जाए, तुम्हें छोड़कर हम,
यही पे बसर हो, यही पे बसर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
राधा नाम हमको लगे सबसे प्यारा,
बहने लगी है मन में प्रेम रस धारा,
रसिकों की प्यारी, सुन लो डगर तेरे दर की,
हमारी डगर हो, हमारी डगर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
नाम राधिका लागे मिश्री से मीठा,
सबसे निराला, जग में बड़ा ही अनूठा,
‘चोखानी’ मांगे बस ये, सुनो राधे रानी,
झुका तेरे चरणों में, हमारा ये सर हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो।।
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो, कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वाली,
दया की नज़र हो, दया की नज़र हो,
सुनो हे किशोरी, मेरी लाड़ली जु।।
Suno Hai Kishori Meri Ladli | सुनो हे किशोरी | Radha Krishna Bhajan | Radhika Gargi Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
