हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है
हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहाँ देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।
जहाँ जाऊं, मुझे आता है,
श्याम तू ही नज़र,
कैसा जादू है ये छाया है,
कैसा मुझ पे असर,
तेरी कृपा से ही चलती है,
मेरे घर की गुज़र,
अब तो तेरे हवाले,
मेरी ज़िंदगानी है,
श्याम तेरे हवाले,
मेरी ज़िंदगानी है।।
तेरे आँचल की छाँव पाकर,
कट रहा है ये सफर,
तेरा साया है साथ मेरे,
तो है कैसी फिकर,
खाली लौटा ना कभी कोई,
तेरी चौखट से,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है।।
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहाँ देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहाँ देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।
जहाँ जाऊं, मुझे आता है,
श्याम तू ही नज़र,
कैसा जादू है ये छाया है,
कैसा मुझ पे असर,
तेरी कृपा से ही चलती है,
मेरे घर की गुज़र,
अब तो तेरे हवाले,
मेरी ज़िंदगानी है,
श्याम तेरे हवाले,
मेरी ज़िंदगानी है।।
तेरे आँचल की छाँव पाकर,
कट रहा है ये सफर,
तेरा साया है साथ मेरे,
तो है कैसी फिकर,
खाली लौटा ना कभी कोई,
तेरी चौखट से,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है।।
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहाँ जाऊं वहाँ देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है।।
Har Juban Pe Teri Kahani Hai || Sanju Baba Kota || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
