भर दो झोली मेरी श्याम बाबा भजन
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा भजन
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
सुना तू तो बड़ा दयावान है,
खाटू वाले, ये तेरी पहचान है,
जिसपे पड़ गई नज़र तेरी प्यारी,
उसने अपनी है किस्मत जगा ली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
लाखों भक्तों को पल में है तारा,
हारे का तू श्याम सहारा,
तेरे दर पे है आया सवाली,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
‘मोना प्रिंस’ भी दर तेरे आए,
तेरे चरणों में शीश झुकाए,
ऐसी रहमत तेरी हुई बाबा,
मेरी बगिया का तू ही है माली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
सुना तू तो बड़ा दयावान है,
खाटू वाले, ये तेरी पहचान है,
जिसपे पड़ गई नज़र तेरी प्यारी,
उसने अपनी है किस्मत जगा ली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
लाखों भक्तों को पल में है तारा,
हारे का तू श्याम सहारा,
तेरे दर पे है आया सवाली,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
‘मोना प्रिंस’ भी दर तेरे आए,
तेरे चरणों में शीश झुकाए,
ऐसी रहमत तेरी हुई बाबा,
मेरी बगिया का तू ही है माली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली।।
Shyam Bhajan | Bhar Do Jholi | भर दो झोली मेरी श्याम बाबा | Mona Shyam Deewani (Full HD with Lyrics)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
