कारा सा कन्हैया मेरा जग में करे कमाल
कारा सा कन्हैया मेरा जग में करे कमाल
काली पलकें बोहे,
और काले~काले बाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
कालीकाली रतियां कान्हा,
भोर लेकर आए,
कजरा ये काराकारा,
आंखें चमकाए,
कारी है कोयलिया,
करें यह सवाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
गोरीगोरी गैया की,
नाक कालीकाली,
कारी~कारी पूंछ कान्हा,
लगती निराली,
कारी हैं ये रातें,
और कारे ये सब ग्वाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
कालाकाला नाग बना,
शंकर की माला,
तू क्यों सोचे कान्हा,
मोहन, सागर भी काला,
हंसहंस कर मैया का,
फिर हाल हुआ बेहाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
समझ गया मैं मैया,
बात तेरी सारी,
गोरीगोरी राधिका की,
चोटी कारीकारी,
खूब हंसी फिर मैया,
दे हाथों में दे ताल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
काली पलकें बोहे,
और काले~काले बाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
और काले~काले बाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
कालीकाली रतियां कान्हा,
भोर लेकर आए,
कजरा ये काराकारा,
आंखें चमकाए,
कारी है कोयलिया,
करें यह सवाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
गोरीगोरी गैया की,
नाक कालीकाली,
कारी~कारी पूंछ कान्हा,
लगती निराली,
कारी हैं ये रातें,
और कारे ये सब ग्वाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
कालाकाला नाग बना,
शंकर की माला,
तू क्यों सोचे कान्हा,
मोहन, सागर भी काला,
हंसहंस कर मैया का,
फिर हाल हुआ बेहाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
समझ गया मैं मैया,
बात तेरी सारी,
गोरीगोरी राधिका की,
चोटी कारीकारी,
खूब हंसी फिर मैया,
दे हाथों में दे ताल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
काली पलकें बोहे,
और काले~काले बाल,
काला सा कन्हैया मेरा,
जग में करे कमाल।।
कारा सा कन्हैया मेरा जग में करे कमाल/Krishna superhit Bhajan/radhekrishan/कन्हैया लीला/कृष्ण भक्ति
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
