तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन
तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन
तुम हमारे बनो ना बनो,
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
माना हम हैं नालायक बड़े,
हमको लायक बना लीजिए,
आपसे बस यही प्रार्थना,
अपना सेवक बना लीजिए,
छीन करके मेरे अवगुणों को,
सद्गुणों से ये झोली भरोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
हमको मंज़िल की परवाह नहीं,
तेरी राहों पे हम चल पड़े,
हमको दुनिया से क्या वास्ता,
हम तो तेरी शरण में पड़े,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन तो संग चलोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे।।
मेरी आँखों में सूरत तेरी,
नाम होठों पे बस आपका,
‘रोमी’ बातें करे आपकी,
दिल पे अधिकार है आपका,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन तो दिलबर बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे।।
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
माना हम हैं नालायक बड़े,
हमको लायक बना लीजिए,
आपसे बस यही प्रार्थना,
अपना सेवक बना लीजिए,
छीन करके मेरे अवगुणों को,
सद्गुणों से ये झोली भरोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
हमको मंज़िल की परवाह नहीं,
तेरी राहों पे हम चल पड़े,
हमको दुनिया से क्या वास्ता,
हम तो तेरी शरण में पड़े,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन तो संग चलोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे।।
मेरी आँखों में सूरत तेरी,
नाम होठों पे बस आपका,
‘रोमी’ बातें करे आपकी,
दिल पे अधिकार है आपका,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन तो दिलबर बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे।।
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक न एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक न एक दिन हमारे बनोगे।।
श्री खाटू श्याम भजन | तुम हमारे बनो ना बनो | Shree Khatu Shyam Bhajan | Sardar Romi Ji Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
