मुझे मस्ती चढ़ गई रे सांवरिया तेरे नाम की
मुझे मस्ती चढ़ गई रे सांवरिया तेरे नाम की
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
हमने तेरे रंग में बाबा,
खुद को रंग लिया है,
दुनिया से बेगाने होकर,
तेरा संग लिया है,
तू हमको है सबसे प्यारा,
अब ये जान लिया है,
अपने जीवन का मालिक,
बस तुझको मान लिया,
बाबा तुझको मान लिया,
अब परवाह न कोई,
हमको अपने अंजाम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
बार-बार तुझसे मिलने के,
करते रहे बहाने,
एक झलक को तरसते रहते,
बाबा तेरे दीवाने,
तुमसा न दातार है कोई,
सारी दुनिया जाने,
हम तेरे पागल बाबा,
तू माने या न माने,
तू माने या न माने,
मुझे खींच ले आती है,
ये माटी थारे धाम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
पंकज जैसे कितनों की तू,
बाबा मौज करावे,
थोड़ा मांगे, ज़्यादा दे तू,
खाली न लौटावे,
तेरी महिमा भारी बाबा,
हमसे कही न जाए,
तू उस पर लूट जावे बाबा,
जो तुझ पर लूट जावे,
बाबा जो तुझ पर लूट जावे,
तेरी चौखट रह गई है,
बस बाबा म्हारे काम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
सांवरिया तेरे नाम की।।
हमने तेरे रंग में बाबा,
खुद को रंग लिया है,
दुनिया से बेगाने होकर,
तेरा संग लिया है,
तू हमको है सबसे प्यारा,
अब ये जान लिया है,
अपने जीवन का मालिक,
बस तुझको मान लिया,
बाबा तुझको मान लिया,
अब परवाह न कोई,
हमको अपने अंजाम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
बार-बार तुझसे मिलने के,
करते रहे बहाने,
एक झलक को तरसते रहते,
बाबा तेरे दीवाने,
तुमसा न दातार है कोई,
सारी दुनिया जाने,
हम तेरे पागल बाबा,
तू माने या न माने,
तू माने या न माने,
मुझे खींच ले आती है,
ये माटी थारे धाम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
पंकज जैसे कितनों की तू,
बाबा मौज करावे,
थोड़ा मांगे, ज़्यादा दे तू,
खाली न लौटावे,
तेरी महिमा भारी बाबा,
हमसे कही न जाए,
तू उस पर लूट जावे बाबा,
जो तुझ पर लूट जावे,
बाबा जो तुझ पर लूट जावे,
तेरी चौखट रह गई है,
बस बाबा म्हारे काम की,
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की।।
Masti Chad Gyi Re Sanwariya Tere Naam Ki || Kapil Ladli || New Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
