सांवरे पर मुझे विश्वास है जग की ना आस है
सांवरे पर मुझे विश्वास है जग की ना आस है
जब जब भी दिल घबराता,
कुछ नज़र कहीं ना आता,
मैं नाम तेरा ही लेकर,
अपना हर वक्त बिताता,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब जब भी संकट आया,
जब जब भी विपदा आई,
वो लीले चढ़कर आया,
और मोरछड़ी लहराई,
थी धूप ग़मों की सिर पर,
हाथों से कर दी ये छाया,
हारे का साथी बन कर,
मेरा पल पल साथ निभाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जीवन के अंधेरों में भी,
तेरे नाम की ज्योत जलाई,
जब जब भी गिरा मैं बाबा,
आकर के थामी कलाई,
जब फंसी भंवर में नैया,
तू माझी बनकर आया,
जग ने तो फेरी आंखें,
पलकों पे तूने बिठाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब तेरा साथ नहीं था,
कुछ भी मेरे पास नहीं था,
कितनी भी मुसीबत आई,
मेरा विश्वास तू ही था,
जब से तेरी शरण में आया,
बिन मांगे सब कुछ पाया,
तेरे भजनों से ही तो,
विक्की ने नाम कमाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब जब भी दिल घबराता,
कुछ नज़र कहीं ना आता,
मैं नाम तेरा ही लेकर,
अपना हर वक्त बिताता,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
कुछ नज़र कहीं ना आता,
मैं नाम तेरा ही लेकर,
अपना हर वक्त बिताता,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब जब भी संकट आया,
जब जब भी विपदा आई,
वो लीले चढ़कर आया,
और मोरछड़ी लहराई,
थी धूप ग़मों की सिर पर,
हाथों से कर दी ये छाया,
हारे का साथी बन कर,
मेरा पल पल साथ निभाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जीवन के अंधेरों में भी,
तेरे नाम की ज्योत जलाई,
जब जब भी गिरा मैं बाबा,
आकर के थामी कलाई,
जब फंसी भंवर में नैया,
तू माझी बनकर आया,
जग ने तो फेरी आंखें,
पलकों पे तूने बिठाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब तेरा साथ नहीं था,
कुछ भी मेरे पास नहीं था,
कितनी भी मुसीबत आई,
मेरा विश्वास तू ही था,
जब से तेरी शरण में आया,
बिन मांगे सब कुछ पाया,
तेरे भजनों से ही तो,
विक्की ने नाम कमाया,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
जब जब भी दिल घबराता,
कुछ नज़र कहीं ना आता,
मैं नाम तेरा ही लेकर,
अपना हर वक्त बिताता,
सांवरे पर मुझे विश्वास है,
जग की ना आस है।।
सांवरे पर विश्वास | Sanwre Par Vishwas | श्याम प्रेमियों का बाबा पर अटूट विश्वास by Sanjay Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
